कोरोना काल मे समाचार पत्रों पर गिरी गाज : कई सूचीबद्ध तो कई बाहर खबरदार ! देहरादून के समाचार पत्रों का भी यही हाल हो सकता है।
कोरोना काल मे समाचार पत्रों पर गिरी गाज : कई सूचीबद्ध तो कई बाहर
 
 खबरदार ! देहरादून के समाचार पत्रों का भी यही हाल हो सकता है।
 

देहरादून। राज्य के स्थानीय समाचार पत्र पत्रिकाओं को सूचीबद्ध किये जाने की रिपोर्ट विभाग ने जारी कर दी है। खुशी की बात है परन्तु जरा सोचिए कि जिन समाचार पत्रों को आपत्ति लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है उन समाचार पत्रों के मालिकों पर क्या बीती होगी जिन्होंने कोरोना काल का दंश झेला हो। 
जब राज्य के पत्रकार विषम परिस्थितियों से जूझ रहे है तो ऐसे में सूचना विभाग की ओर से तुकलगी फरमान जारी कर कई समाचार पत्रों को आपत्ति दर्ज ना होने पर उनकी सूचीबद्धता निरस्त कर दी गयी है। क्या ये उचित है! ऐसे में शासन की तरफ से जरा भी नही सोचा गया कि विषम परिस्थितियों में समाचार पत्रों को राहत देनी चाहिए थी। उनको थोड़ा समय देना आवश्यक नहीं समझा गया।
 जबकि इस वक्त कोरोना काल चल रहा है। वैसे तो कोरोना संक्रमण को लेकर विभागों के अधिकारी नदारत है लेकिन सोचने की बात ये है कि यदि विभागों में स्टाफ नही आ रहा है और अधिकारी कार्यालयों में बैठ नही पा रहे है तो उन समाचार पत्रों को निरस्त करने से पूर्व समय देना चाहिए था।
स्थानीय समाचार पत्रों के मालिकों को इन तथ्यो की गहराई समझनी होगी । राज्य के अनियमित हुए समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों में हम सब हो सकते है इसलिए सूची जारी होने पर ऐसे संतुष्ट होने की जरूरत नही है। अभी देहरादून चैप्टर बरकरार है। यही हाल देहरादून के समाचार पत्रों का भी हो सकता है, इस वक्त सरकार की नीतियों पर हमे नजर रखने की आवश्यकता है।
समाचार पत्रों के कई प्रतिनिधि अनियमित होने पर सड़क पर आ गये है। सरकार की इस दोगली नीति को हमें समझना होगा और अपनी बात उन्हें समझानी होगी।
 समाचार मालिको से गुजारिश है कि यदि किसी साथी के साथ समाचार पत्र में कोई दिक्कत आती है तो इसके लिए उत्तराखंड पत्रकार महासंघ से जुड़े जिले के पदाधिकारी व प्रदेश के पदाधिकारियों को अवगत कराना होगा ताकि समयानुसार इसके निस्तारण का हल निकाला जा सके।
 



Comments
Popular posts
रुद्रप्रयाग के तीन खिलाड़ियों का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन
Image
लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली का हाल जानने अस्पताल पहुंचे संस्कृति मंत्री. व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग कर संस्कृति विभाग से भी दिलाया मदद का भरोसा
Image
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों से बाबाओं ने तोड़ा आमरण अनशनकोरोना गाईड लाईन के अनुसार फिलहाल किसी को भी चारधाम दर्शनों की अनुमति नहींः महाराज
Image
आज उत्तरखंड राज्य में 1003 और देहरादून मे कोरोना के 216 लोग कोरोना संक्रमित मिले
Image