आज उत्तराखण्ड में कोरोना के 981 नए मामले आए और देहरादून में 279 मामले मिले
आज उत्तराखण्ड में कोरोना के 981 नए मामले आए और देहरादून में 279 मामले मिले
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 981 मामले सामने आए हैं, जबकि 36 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। अब तक प्रदेश में कुल 6 ,497 लोगों की जान जा चुकी है।


प्रदेश में आज 2,062 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 27,216 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 30 हजार 475 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 90हजार 990 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 345 रह गई है।

आज जिलेवार आंकड़े:-

अल्मोड़ा – 137

बागेश्वर – 42

चमोली – 93

चम्पावत -13

देहरादून – 279

हरिद्वार -117

नैनीताल -113

पौड़ी – 32

पिथौरागढ़ – 26

रुद्रप्रयाग -18

टिहरी – 25

उधमसिंह नगर – 58

उत्तरकाशी – 28

वहीं प्रदेश (Uttarakhand) में 237 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Comments
Popular posts
कोरोना काल मे समाचार पत्रों पर गिरी गाज : कई सूचीबद्ध तो कई बाहर खबरदार ! देहरादून के समाचार पत्रों का भी यही हाल हो सकता है।
रुद्रप्रयाग के तीन खिलाड़ियों का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन
Image
लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली का हाल जानने अस्पताल पहुंचे संस्कृति मंत्री. व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग कर संस्कृति विभाग से भी दिलाया मदद का भरोसा
Image
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों से बाबाओं ने तोड़ा आमरण अनशनकोरोना गाईड लाईन के अनुसार फिलहाल किसी को भी चारधाम दर्शनों की अनुमति नहींः महाराज
Image
आज उत्तरखंड राज्य में 1003 और देहरादून मे कोरोना के 216 लोग कोरोना संक्रमित मिले
Image