आज उत्तरखंड राज्य में 1003 और देहरादून मे कोरोना के 216 लोग कोरोना संक्रमित मिले
देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 1003 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 331478 हो गयी है. प्रदेश में आज 30 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 25366 है तो वहीँ आज 2778 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर 09, चमोली 58, चम्पावत 04, देहरादून 216, हरिद्वार 171, नैनीताल 119, पौड़ी 57, पिथौरागढ़ 126, रुद्रप्रयाग 48, टिहरी 79, उधमसिंहनगर 44 और उत्तरकाशी में 18 मरीज मिले हैं।
आज उत्तरखंड राज्य में 1003 और देहरादून मे कोरोना के 216 लोग कोरोना संक्रमित मिले
addComments
Post a Comment